सोमवार, 20 दिसंबर 2010

सारनाथ में धराया संदिग्ध

वाराणसी : सारनाथ क्षेत्र में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ चल रही है। वह बार-बार बयान बदल रहा है। फिलहाल उससे कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है। पूछताछ में युवक ने खुद का नाम शेर अली निवासी समस्तीपुर (बिहार) बताया। पहले उसका कहना था कि वह अपनी ससुराल दल श्रृंगारपुर (समस्तीपुर) जाने के लिए तीन दिन पहले ट्रेन से रवाना हुआ। ट्रेन में उसे नींद आ गई। जब नींद खुली तो ट्रेन औडि़हार स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। वह ट्रेन से उतरा और गाजीपुर से आ रही बस में बैठकर आशापुर पहुंच गया। बाद में कहने लगा कि वह घर से दिल्ली के लिए चला। कैंट स्टेशन को दिल्ली समझकर उतर गया। बाहर निकला तो गाजीपुर की बस में यह सोचकर बैठ गया कि यह हाजीपुर (बिहार) जा रही है। बहरहाल युवक को संदिग्ध स्थिति में घूमते देखकर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस उसे लेकर थाने चली गई। उसके पास से एक मोबाइल और दो सिम मिले। दो सिम के बाबत पूछने पर उसने बताया कि वह दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ठेला खींचने का काम करता है। दूसरा सिम दिल्ली का है जिसे वहां जाने पर वह मोबाइल में लगा लेता है। पुलिस ने उसके बताए नंबर पर कॉल किया तो साले से बात हुई। पुलिस ने उसे सारी बात बतायी। इसके साथ ही वह यहां के लिए रवाना हो गया। हिरासत में लिया गया युवक कुछ मंदबुद्धि लग रहा है। पुलिस उसके साले के पहुंचने का इंतजार कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें